**तमन्ना**
**तमन्ना**
कुछ करने की तमन्ना है,
कुछ बनने की तमन्ना है!
कुछ खोने की तमन्ना में,
कुछ पाने की तमन्ना है !
कुछ राहों को आसान,
बनाने की तमन्ना है!
तमन्ना हो पूरी ,
ये भी तमन्ना है !
रहे ना अधूरी कभी,
ये तमन्ना है!!
nitesh k. mahlawat
0 comments:
Post a Comment