पागल पूछे निरुपया से
निपट उदासी मन पर छाई
बैरन बन गई है तन्हाई
चकित दंग और है हैरान !
पागल पूछे निरुपया से
कहाँ खो गई वो मुस्कान !
प्रीत गीत की कहाँ खो गई
प्रेम अगन क्या तृप्त हो गई
सूने सारे स्वपन हो गये
मन मस्तिष्क के ताल बह गये !
बाग़ हो गये सब वीरान
माली पूछे मेघमती से
कहाँ खो गयी वो मुस्कान !
ज्योति से ज्वाला इर हो गई
नित्य निरंतर शांत सो गई!
खाली मवाली शेष रह गया
मन का मीत किस धुन में बह गया !
पलकों के परदे झुक कर ढूंढें
अनजाने कदमों के निशान !
पागल पूछे निरुपया से
कहाँ खो गई वो मुस्कान !
नग्न निशा अंधियारी छाई
शिशिर धुप गई पर नही परछाई !
चातक ढूंढे एक चकोरी
बिना सुनाये लोरी!
सारा योवन समेट के बोली
कहाँ छुप गया सुन्दर चाँद
पागल पूछे निरुपया से
कहाँ खो गई वो मुस्कान !
मृत देह पर ना कभी रौनक़ छाई
शोक मगन परिवार हो गया
नीरस ये संसार हो गया !
शव भी पूछे भटकते मन से
कैसे छूटे मेरे प्राण
पागल पूछे निरुपया से
कहाँ खो गई वो मुस्कान !
0 comments:
Post a Comment